उप मुख्यमंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक,बजट घोषणाओं की क्रियान्विति,पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्था तथा जल भराव के संबंध में दिए दिशा निर्देश
हर घर तिरंगा अभियान में आमजन करे सक्रिय भागीदारी
स्वतंत्रता दिवस पर हो भव्य आयोजन -उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
केकड़ी, 12 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी सोमवार को अजमेर जिले के दौरे पर रही। इस अवसर पर उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट अजमेर में केकड़ी जिले के भी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में हर घर तिरंगा अभियान, स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा स्वतंत्रता दिवस पर आमजन में उत्साह व उमंग का संचार हो इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था तथा बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय तथा भिनाय, बांदनवाड़ा एवं अन्य स्थानों पर पुल एवं पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर पुनर्निर्माण से पूर्व अस्थाई रोड की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।अतिवृष्टि एवं बाढ़ की आपातकालीन स्थिति की पूर्व तैयारी की भी समीक्षा की । साथ ही वर्षा से फसल खराबी का सर्वे करवाकर कृषकों को सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भूमि आवंटन की जानकारी प्राप्त कर बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि पशुओं में वर्षा काल में गलघोटू एवं फुट एंड माउथ डिजीज संक्रमण अधिक होता है।
इसके लिए पूर्व में ही टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। जिले में पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 6 मोबाइल वैन संचालित की जा रही है। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही जन प्रतिनिधियो एवं आमजन के साथ मोबाईल वैन का रूट चार्ट साझा किया जाए। जिससे पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। *हर घर तिरंगा अभियान*उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्देशित और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप हर घर तिरंगा – 2024 कार्यक्रमों का आयोजन जिला ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक उत्साह पूर्वक किया जाए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों में आमजन की आधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा आमजन को जोड़ने एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा ।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर , प्रतिष्ठान एवं राजकीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस को सांस्कृतिक सज्जा के साथ भव्य रूप में उत्सव की तरह आयोजित किया जाए। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत , जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, तहसीलदार बंटी राजपूत, जिला रसद अधिकारी श्री मोहन लाल देव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता श्री विक्रम सिंह गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उदाराम , सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।