बावन मातेश्वरी किसान उत्पादक संघटन (FPO) सावर में हुआ मीटिंग का आयोजन

सावर/ कुशायता, 06 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बावन मातेश्वरी किसान उत्पादक संघटन (FPO)सावर के कार्यालय में आज संगठन के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एफ,पी,ओ, के एरिया मैनेजर सुमित जी चौधरी एवम नाबार्ड के अधिकारी थे। कार्यक्रम में किसानों को आगामी रबी सीजन के लिए आवश्यक खाद बीज की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसान राकेश कुमावत, चंद्रप्रकाश मीणा, ओमप्रकाश मीणा,गजराज सिंह शक्तावत, भानुप्रताप सिंह शक्तावत,सोजी नाथ, जसमेंद्र सिंह, भवानीसिंह सोलंकी, जगदीश माली(पटेल) एवम अन्य सभी किसान उपस्थित रहे।