नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य
केकड़ी 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के निकटवर्ती ग्राम सरसडी में संचालित एकलव्य एकेडमी में सोमवार को नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरसडी में स्थित एकलव्य एकेडमी विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने 51 पौधे लगाए कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक महोदया प्रियंका हिनोनिया ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस मौके पर सभी छात्र-छात्राएं और विद्यालय परिवार के सदस्यों और अभिभावकों ने मिलकर isme सहयोग किया और विद्यालय प्रांगण में 51 पौधे लगाए ।
इस मौके पर अभिभावक बृजेश वैष्णव, नारायण गुर्जर, छोटू लाल शर्मा विद्यालय स्टाफ अनिल कुमार वर्मा, आशा वर्मा, माया जाट, आयुषी टेलर, प्रियंका जाट, गोरी कंवर, पार्वती देवी, किशन लाल गुर्जर आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया, बाद में सभी छात्र-छात्राओं को सरिता देवी हिनोनिया की तरफ से फल वितरण किया गया।