ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.गोरधा पर खरीफ फसल के लिए यूरिया खाद व नैनों यूरिया खाद का वितरण की हुई शुरुआत
कुशायता, 29 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा में सावन का दूसरे सोमवार को खरीफ फसल यूरिया खाद व नैनों यूरिया खाद वितरण की हुई शुरुआत।
जानकारी के अनुसार गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक हरिसिंह मीणा ने बताया है कि सावन का दूसरे सोमवार को खरीफ फसल के लिए यूरिया खाद व नैनौ यूरिया खाद पोश मशीन के द्वारा फिंगर लगा कर रेट 267रूपये यूरिया कि दर व नैनौ यूरिया कि दर 225 रुपए कि दर पर दिया जा रहा है।खरीफ फसल के लिए वितरण किया जा रहा है। इसका शुभारंभ ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा के हाथों द्वारा यूरिया खाद व नैनों यूरिया खाद का वितरण का शुभारंभ किया गया।
ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा के व्यवस्थापक कृष्ण गोपाल लोहार ,व्यवस्थापक विष्णु कुमार खाती ,सहायक व्यवस्थापक हरिसिंह मीण, मोहन मीणा, राम देव मीणा ,राजू लाल मीणा , जगदीश प्रसाद जांगिड़, शम्भु कुमावत ,विशाल कुमार मीणा आदि मौजूद थे।