गोरधा पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पाठशाला बैठक का किया आयोजन
कुशायता, 26,जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के राजीव गांधी सेवा केंद्र गोरधा पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्य पाठशाला बैठक का आयोजन किया गया।
सावर तहसील प्रभारी द्वारा सुभाष चंद्र राठौड गोरधा कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने बताया कि फसल बीमा करो सुरक्षा कवच पाओ द्वारा किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा द्वारा बीमा करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिए गए एवं संपूर्ण पशुधन कवच के बारे में भी बताया गया और समृद्धि पोर्टल पर कृषकों का पंजीकरण किया गया ,इस समृद्धि पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कर सुकों को अगर फसल का उचित मूल्य मिल सके पाठशाला में उपस्थित किसानो को टैबलेट भी वितरण किया गया।
किसान भवानीसिंह सोलंकी गोपाल लाल मीणा घीसालाल मीणा मोहन मीणा मूलचंद बधाई चंद मीणा चेतन कुमार मीणा सुरेंद्र मीणा आदि मोजूद थे।