‘चंदेल’ आजाद समाजवादी पार्टी (कांशीराम) केकड़ी क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त

केकड़ी 19 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव निवासी द्वारका प्रसाद चंदेल को आजाद समाजवादी पार्टी (कांशीराम)राजस्थान के केकड़ी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी एवं मान्यवर कांशीराम साहब जी की विचारधारा “बहुजन हिताय- बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद जी, माननीय रवीन्द्र भाटी जी, प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमरचंद हरसोलिया जी की सहमति और केकड़ी जिला अध्यक्ष एडवोकेट डी एल वर्मा की अनुशंसा पर द्वारका प्रसाद चंदेल को केकड़ी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

चंदेल ने इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। चंदेल की नियुक्ति पर सभी क्षैत्रवासियों हर्ष जताया । चंदेल ने बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए बहुजन समाज को बाबा की विचारधारा एवं संविधान के अनुसार आगे हेतु हमेशा तत्पर है।