जलदाय विभाग पांच दिन में दुरुस्त नही कर पाया पाइपलाइन,गहराया पेयजल संकट,ग्रामीणों में भारी आक्रोश
कुशायता 29 जून केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर उपखंड में जलदाय विभाग की घोर लापरवाही के चलते पांच दिन से पेयजल सप्लाई ठप्प होने से पेयजल को लेकर जनता में त्राहि त्राहि मची हुई हैं।
भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराने से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार सावर में जलदाय विभाग द्वारा 72 घण्टे के अंतराल में मात्र एक घण्टे के लिए पानी सप्लाई दी जाती है इस भीषण गर्मी में लोगो को पानी नही मिलने से परेसान हो रहे है ।
जलदाय विभाग ने सावर में बस स्टैंड के समीप में बैंक आफ बड़ोदा व सासी बस्ती के बीच मे पिछले 5 दिनों से पाइपलाइन को खोद डाला । पांच दिन गुजर जाने के बाद भी जलदाय विभाग टूटी पाइपलाइन को ठीक नही कर पाया जिसके चलते चन्द्र गिरी पहाड़ी के समीप किले की तलहटी में स्थित टँकी में पानी नही पहुँच पा रहा है।
भीषण गर्मी के चलते पाइपलाइन के पांच दिन बाद भी दुरुस्तीकरण नही होने से पेयजल सप्लाई नही होने से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।पेयजल को लेकर चारो तरह हाहाकार मचा हुआ है फिर भी प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।