अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बघेरा में किया योगासन व प्राणायाम

बघेरा 21 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजकीय आयुर्वेद औषधालय से योग प्रशिक्षक डॉ. शंकर झारोटिया,योग प्रशिक्षक पूजा गहलोत के दिशा-निर्देश में, 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- बघेरा में योगासन व प्राणायाम का आयाम करवाया गया ।
इस मौके पर योग से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया। योगासनों में ताडासन, वृक्षासन, अघोपादहस्तासन अर्धचकासन, त्रिकोणासन, भद्रासन उघडल्ट्रासा ,उष्ट्रासन शशकायन, उत्तान मण्डूकासन, मकरासन अनुलोम’-प्रतिलोम, कपालभाति, भ्रामरी, शितरकी अणायाम ध्यानात्मक आसन आदि की अनेक आसन – प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया । इस मौके पर बघेरा सरपंच लालाराम जाट ने योग शिविर का दीप प्रवज्जलित करते हुए कहा की योग स्वस्थ जीवन का मूल मन्त्र है। योग हमे जीवन जिने का तरीका बतलाता है।
योग’ मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है।इस मौके पर योग समिति के किशन लाल चौधरी, वैध बाबुलाल शर्मा, प्रेम प्रकाश शुक्ला, कालुराम पंवार, सरपंच दीपक सैनी, लोकेश, राहुल, चेतन जैन ,भवर लाल जैन, प्रधानाचार्य छोटुलाल, शारीरिक शिक्षक प्रकाश चौधरी मानसिंह भाटी, पूजा शर्मा,शिया जैन, तनिष्का जैन अंजली सहित अन्य उपस्थित थे।