केकडी 13 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को आयोजित हुई। इसमें केकड़ी उपखंड में 11 प्रकरणों की जनसुनवाई की गई। उपखण्उ अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी ने जनसुनवाई में परिवादियो की प्रतिवेदनाओ को धैर्यपूर्वक सुना ।
उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई द्वितीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान 11 प्रकरण प्राप्त हुए । इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।जनसुनवाई में सड़क ,अतिक्रमण ,बिजली , पानी , पेंशन एवं रोजगार जैसे विभिन्न परिवादों को सुना गया । इनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को पोटर्ल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
Very interesting details you have mentioned, regards
for posting.Blog money