कुशायता,28 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत मुख्यालय गोरधा में जैन मंगलवार को आचार्य भगवान श्री 108 श्री विराग सागर जी के आशीर्वाद एवं परम पूज्य उपाध्याय मुनि श्री 108 श्री विकसंत सागर जी की प्रेरणा से श्री 1008 श्री आदिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया

श्री मान अशोक कुमार जी विनोद कुमार जी संजय कुमार जी एवं गोयल परिवर तसवारिया बावड़ी वालों की तरफ से एवं सभी समाज के लोगों द्वारा यह विधान संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भगवान आदिनाथ का अभिषेक शांति धारा पूजा पाठ के साथ प्रारंभ किया गया एवं पंडित श्री अंकित जैन शास्त्री दमोह के सानिध्य मे संपन्न एवं संगीतकार श्री दुर्गश जैन एंड पार्टी नेनवा टोक आदि मोजूद थै।

गोरधा निवासी श्याम सुंदर जैन, त्रिलोक जैन,राधेश्याम जैन, कैलाश जैन, पवन जैन, मुकेश जैन, महावीर जैन, शांतिलाल जैन,शंकर लाल जैन, सीमा जैन,लाड देवी जैन, चंपा देवी जैन, सोनिया जैन,मंजू जैन,उषा जैन, यसराज जैन और कुशायता, बिसुदनी, पिपलाज, सदारा, आमली, ,मेहरूकला, तथा लसाडिया और आसपास के जैन समाज की महिला एंव पुरुषो भाग लिया गया है ।

संपर्क: केकड़ी पत्रिका से जुड़ने के लिए संपर्क करें 8764602131 और kekripatrika09@gmail.com पर मेल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page