बिसुदनी मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शोभा यात्रा के साथ हुआ समापन
कुशायता 27 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी मे गाजे बाजे और विशाल शोभा यात्रा के साथ-सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का समापन हुआ।
इस दोरान श्री मद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पूर्णाहुति छप्पन भोग की झांकियां सजाई गई जहा पंडाल जयकारों के साथ गुंजायमान हो गया । सैकडो धर्म प्रेमियों ने कार्यक्रम के आखिरी दिन श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया गया ।
कुछ पाने को कुछ खोना पड़ता है : श्रीमद भागवत कथा के प्रसंग में गोवर्धन गिरिराज से प्रोजेकटर पर लाइव श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर रहे प्रख्यात कथा वाचक जुगल किशोर महाराज ने कहा कि मुफ्त में मिलने वाली चीज हमेशा दुखदायी होती है । ज्ञान प्राप्त करने के लिए कुछ खोना पड़ता है ।
उन्होंने अनेक प्रसंग सुनकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण कर रहे भक्तों से आह्वान किया कि जीवन मे समय का बडा मुल्य होता है।इसलिए सभी समय का सदुपयोग करें । उन्होंने भगवान इंद्रदेव के प्रंसग इंद्रदेव के कोप से हुई वर्षा प्रलय और भगवान कृष्ण द्वारा अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाने के प्रंसगो प्रकाश डाला गया ।
मोहल्ला ,कहार मोहल्ला,माली मोहला,गुजर मोहला, दरोगा मोहला,जेन मोहला, पाराशर मोहल्ला धोबी मोहल्ला जैन मोहल्ला बलाई मोहल्ला,रेगर मोहला, लोहार मोहला,कुम्हार मोहला ,सैन मोहला से गुजर रही शोभायात्रा पर लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शक्तावत मोहल्ले में स्थित भगवान चारभुजा नाथ मन्दिर मे गोवर्धन से आए पंडितो ने कथा के मुख्य यजमान सावर नगर पालिका के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत ओर उनकी पत्नी से पूजा अर्चना करवाने के बाद उनके सिर पर श्री भागवत कथा पुराण को जयकारो के बीच पुन:सिर पर धारण कर से ससम्मान विराजमान किया गया ।
इस दोरान केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ,रविंद्र सिंह शक्तावत बिसुदनी गढ़ वाले प्रहलाद सिंह शक्तावत गढ़वाले लक्ष्मण सिंह शक्तावत हेमराज सिंह शक्तावत महावीर सिंह शक्तावत, गजराज सिंह शक्तावत देवराज सिंह देवराज सिंह शक्तावत बलवीर सिंह शक्तावत दिलीप सिंह शक्तावत योगेंद्र सिंह शक्तावत जेपी बना ,मार्बल उघमी नरपत सिंह राठौड़, सावर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह शक्तावत,सावर पंचायत समिति के उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत भानु प्रताप सिंह शक्तावत महावीर सिंह शक्तावत महेंद्र सिंह शक्तावत ,हनुमान सेन निवासी सावर हसराज खारोल कुशायता ,संतोष धोबी, जगदीश मेघवंशी राजू मेघवंशी सीताराम धोबी वार्ड पंच मुकेश कुमार धोबी बुद्ध सिंह शक्तावत दातार सिंह शक्तावत हरदेव नायक पपु रेगर जय राम कहार रामदेव गुर्जर , शंकर लाल मेघवंशी राधेश्याम खाती हरि ओम मेघवंशी देवराज मेघवंशी सहित बडी संख्या मे बुद्धिजनो ने श्री मदभागवत कथा मे शामिल होकर धार्मिक पुण्य कमाया गया। अंत में छप्पन भोग एवं प्रसाद का वितरण किया गया और रात को सत्संग का भी आयोजन किया गया।