राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थी 30 जून तक करवा सकते है ई केवाईसी
केकड़ी, 23 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी 30 जून 2024 तक करवाया जाना आवश्यक है।
जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाने हेतु उचित मूल्य दुकान पर प्रदत्त पोस मशीन में आवश्यक प्रावधान विकसित किये जा चुके है। साथ ही इस संबंध में ई केवाईसी मॉड्यूल का यूजर मैन्युअल, वीडियो एवं वीडियो लिंक ईमेल तथा व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा प्रेषित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समस्त उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी 30 जून तक शत प्रतिशत व्यक्तिशः ध्यान दिया जाकर किया जाना सुनिश्चित करवाए । जिसमें माननीय सर्वाच्च न्यायालय में पारित निर्णय के परिप्रेक्ष्य में राज्य के मुख्य सचिव की ओर से शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सके। ई केवाईसी के संबंध में प्रत्येक सोमवार को अद्यतन डाटा खाद्य विभाग मुख्यालय को भिजवाया जाएगा ।