भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का रोड शो और जनसंपर्क कल केकड़ी में
केकड़ी 19 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का रोड शो कल केकड़ी शहर में होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्यमें एक और कमेटी की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में शनिवार को होने जा रहे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
प्रमुख मार्गो से गुजरेगा रोड़ शो: गौतम ने बैठक को संबोधित करते कहा कि सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी कल शनिवार को 12:15 बजे कृषि उपज मंडी केकड़ी में जनसंपर्क करेंगे इसके पश्चात बिजासन माता मंदिर से अजमेरी गेट घंटाघर गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, सरसडी गेट, बस स्टेशन, कचहरी रोड,होते हुए तेलियान मंदिर पर जाकर उनका रोड शो समापन होगा ।
जगह जगह होगा स्वागत: इस दौरान केकड़ी नगर के विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर स्वागत किया जाएगा।
ये रहे मौजूद : बैठक में जिला उपाध्यक्ष केकड़ी विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी, भाजपा नेता राजेंद्र विनायक, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज,कन्हैया लाल जायसवाल, बद्री लाल माली,मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया व अर्जुनसिंह शक्तावत, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल व धनराज कच्छावा, राजेंद्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश चौधरी, रितेश जैन, सुरेश साहू, रामगोपाल किरोड़ीवाल, दशरथ चौधरी, विष्णु साहू प्रीतम जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।