महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

0

बांदनवाड़ा 11 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे के माली समाज द्वारा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत तथा भारत में नारी शिक्षा के जनक व आधुनिक भारत में शिक्षा की अलख जगाने वाले सच्चे समाजसेवी महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई।

माली समाज के अध्यक्ष सुखपाल माली ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अनुसार आज सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले सहित शिव परिवार,भगवान श्री राम के परिवार सहित पंचमुखी हनुमान जी की शोभा यात्रा प्रारंभ की यह कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी,जिसका जगह जगह अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इससे पूर्व समाज की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने और सामाजिक एकता पर बल दिया गया।इस अवसर पर ज्योतिबा फूले शोभा यात्रा के साथ समाज की महिलाओं व पुरुषों द्वारा नाच गान करते हुए एकता की मिसाल पेश करते हुए प्रसाद का वितरण भी किया ,साथ ही शोभायात्रा के साथ डीजे साउंड लगाते हुए एवं सुंदर सुंदर झांकियों के साथ ग्राम वासियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी गई।माली समाज अध्यक्ष सुखपाल माली व उपाध्यक्ष बाबूलाल माली के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नन्दराम माली,हरिओम माली,रामराज माली, ज्ञान जी माली, पुखराज माली, मुनीम माली,सीताराम माली,लालाराम माली, धनराज माली,भंवरलाल माली, पप्पू माली,सत्तू माली,लक्ष्मण जी माली, सुरेश माली,जगदीश जी माली, राजेश,रामधन,रमेश,घीसा जी सहित समाज के हर परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

समाजसेवी पिंकी बुआ और उनकी टीम ने किया अभिनन्दन,शरबत पिलाकर दी राहत-माली समाज की शोभायात्रा के मुख्य चौराहे पर पहुँचने पर कस्बे की समाजसेवी पिंकी बुआजी ने अपनी टीम की साथी मनीषा बुआ,रिंकी बुआ,सोनिया बुआ सहित राजू कबाड़ी,अजय गौड़, प्रहलाद माली,कालू रावत दौलतपुरा, गोविंद शर्मा,अवतार जोधपुर,राजेश नायक,जगदीश जी जोरावरपुरा, लालाजी किटाप,जीतू रावत,बुधराज गुर्जर लोकेश फागणा आदि के सानिध्य में शोभायात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया तथा शोभायात्रा के मुख्य कार्यकर्ताओं का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन कर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की बधाई व शुभकामनायें दी वहीं इस मौक़े पर शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुषों सहित युवाओं व बच्चों को शरबत पिलाकर उनका स्वागत किया इस मौक़े पर माली समाज द्वारा पिंकी बुआजी व समाजसेवी डॉ.मनोज आहूजा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page