होली का रंग बिखरेगा मतदान प्रतिशत निखरेगा’ थीम पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

0
Screenshot_2024-03-22-19-38-12-93_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

अलवर 22 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आयोजित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु आज नगर निगम के सहयोग से कम्पनी बाग के पुरजन विहार में होली के रंग, मतदान के संग ‘होली का रंग बिखरेगा मतदान प्रतिशत निखरेगा’ थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है जिसका उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढाना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रत्येक व्यक्ति को ब्रांड एम्बेसेडर बनने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगांे को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की पूर्ण तैयारियां है। उन्होंने अलवर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदान दिवस 19 अप्रेल को भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक कर जिम्मेदार व्यक्ति की भूमिका का निर्वहन करें।
    जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की सीईओ प्रतिभा वर्मा ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतदान दिवस का आमंत्रण पत्र का विमोचन किया तथा संकल्प पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत एसएमडी विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान संदेश को लेकर सामूहिक गीत (चलो मतदान करे) के साथ किया। छात्रा महक एवं वंशिका द्वारा ‘होली खेलत है गिरधारी द्रुपद’ गाने पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया । छात्रा अवनी द्वारा ‘मैं भारत हूं’ गीत पर एकल नृत्य एवं सूफी बैंड द्वारा राजस्थानी गाने पर प्रस्तुति दी गई।
    इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र वर्मा, यूआईटी सचिव धिगदे स्नेहल नाना, एसडीएम अलवर श्री जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, एसीईएम अलवर सुश्री नवज्योति कंवरिया, डीएसओ श्री मानसिंह मीना, सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री श्रेष्ठ दीक्षित, जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page