मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित दो मेटो को किया गया ब्लेक लिस्ट
केकड़ी, 29 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत कादेडा मे प्रगतिरत कार्यों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिवबेरी पुलिया से शाहपुरा रोड तक ग्रेवल कार्य पर श्रमिक उपस्थिति शुन्य पाई गई। इस पर उन्होंने ब्लॉक विकास अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने को निर्देशित किया ।
इन्होंने बताया : ब्लॉक विकास अधिकारी केकड़ी श्री सतीश बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उक्त कार्य पर कार्य समय में श्रमिक अनुपस्थित पाये जाने के कारण उक्त कार्यों पर नियोजित मेटों आशाराम कीर तथा राममधन को ब्लेक लिस्ट किया गया है। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत कादेडा को आदेशित किया गया है कि इन कार्यों पर अन्य प्रशिक्षित मेटों को नियोजित कर कार्यवाही से सूचित करे एवं भविष्य में इन ब्लेक लिस्ट मेटों को मनरेगा कार्यों पर नियोजित नही किया जाए ।