समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद

0

बांसवाड़ा, 24 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीद का कार्य http://mspproc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जाएगा। किसान अपना पंजीयन उक्त पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र एवं अन्य माध्यम से करवा सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया 20 जनवरी-2024 से प्रारंभ हो चुकी है तथा गेहूं की खरीद 10 मार्च-2024 से शुरू हो रही है। इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रूपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा 125/- प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है जिसे मिलाकर किसानों को कुल 2400/- रूपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटे में नियमानुसार कर दिया जाएगा।

प्रबंधक वाणिज्य भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय उदयपुर श्री अनुभव ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु एफसीआई द्वारा उक्त जिलों में 32 खरीद केन्द्र पिछले वर्ष की तुलना में 13 अधिक एवं राजफेड द्वारा 65 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना में 55 अधिक) खोले जाने हैं जिससे कि ज्यादा से किसानों को लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि यदि किसानों को सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर सहायता हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। निगम द्वारा पंचायत स्तर पर मुनादी कार्यक्रम/रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित कर किसानों के बीच खरीद के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ाने एवं रजिस्ट्रेशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page