लोकसभा आम चुनाव -2024 जिला स्तर पर गठति प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों की बैठक का हुआ आयोजन

0

दौसा, 23 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024 को सुचारू, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध संपादन करने हेतु जिला स्तर पर गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों की बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में किया गया।

          बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों को निर्देेशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव संबंधी समस्त तैयारी एवं प्रबंधन समयबद्ध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संपादन हेतु सभी चुनाव आयोग द्वारा जारी मैन्युअल को अच्छी तरह से पढें ताकि अपने – अपने प्रकोष्ठ संबंधी समस्त जानकारी एवं कार्यो से अवगत हो सके। उन्होंने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल प्रभारी को निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी एवं र्कामिकों का प्रशिक्षण संजीदगी से संपन्न करवाए तथा प्रशिक्षण पश्चात परीक्षण करना सुनिश्चित करें।

               उन्होंने बताया कि चुनाव के सफल संपादन हेतु प्रकोष्ठों जिनमें र्कामिक प्रकोष्ठ, मतपत्र प्रकोष्ठ, मतदान दल एवं मतगणना दल प्रकोष्ठ, मतगणना व्यवस्था प्रकोष्ठ, आवास एवं सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, चिन्हित मतदाता सूची प्रकोष्ठ, रूट चार्ट प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था व सुरक्षा प्लान वलनेरेबिलिटी मैपिंग प्रकोष्ठ, डाक मत पत्र व ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ, अनुमति प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, कंप्यूटर सूचना प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता एवं वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपीएटी प्रकोष्ठ, यातायात वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, शिकायत एवं हेल्पलाइन प्रकोष्ठ, सामग्री व भंडार व्यवस्था प्रकोष्ठ, रसद प्रकोष्ठ, लिखा भुगतान प्रकोष्ठ, आवक- जावक प्रकोष्ठ, लाइव वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, सिंगल विंडो अनुमति प्रकोष्ठ, विशेष योग्यजन मतदाता सुविधा प्रकोष्ठ एवं कम्युनिकेशन प्लान प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय प्लानर अनुसार कार्य करना प्रारंभ करेंगी।

बैठक में उपवन संरक्षक दौसा अजीत उचोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल , उपखंड अधिकारी लवाण बद्रीनारायण मीणा, उपखंड अधिकारी नांगल राजावतान मोहर सिंह, उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा वर्षा मीणा, उपखंड अधिकारी सैथल नरेंद्र कुमार मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा सहित अन्य प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page