जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

0

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

जालोर 21 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में मंगलवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, परिवार कल्याण के संबंध में एएनएम के लिए विशेष प्रशिक्षण आयाजित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आई आवश्यकताओं के संबंध में आंकलन कर विभाग को भिजवाने के साथ ही अद्यतन डाटा अपडेशन व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधापूर्ण इलाज मुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, बीसीएमओ डॉ. भजनाराम विश्नोई, एनएचएम डीपीएम चरण सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page