कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 -जयपुर शहर के 142 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा -पहली पारी में 71.43 फीसदी एवं दूसरी पारी में 71.14 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

0

 जयपुर, 11 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को जयपुर शहर के 142 परीक्षा केन्द्रों पर कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का दो पारियों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूवर्क आयोजन किया गया।   

जयपुर शहर के परीक्षा केन्द्रों पर पहली पारी में 71.43 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। कुल पंजीकृत 47 हजार 350 अभ्यर्थियों में से 33 हजार 824 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 13 हजार 526 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार दूसरी पारी में 71.14 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। दूसरी पारी में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 33 हजार 684 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 13 हजार 666 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। 

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page