बघेरा कस्बे में बजे बजे के साथ निकाली अक्षत कलश की शोभायात्रा

बघेरा01 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) रविवार को बघेरा कस्बे में अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में श्री राम उत्सव समिति की ओर से निकल गई अक्षत कलश यात्रा देवगांव गेट से बैंड बाजे के साथ प्रारंभ हुई जो सदर बाजार, कल्याण मंदिर,जाट मोहल्ला, टोडा गेट, छैल बिहारी मंदिर,बापू बाजार, खटीक मोहल्ला, पाराशर मोहल्ला, गणेश मंदिर होते हुए वराह मंदिर पहुंची।
कलश यात्रा में कस्बे वासियों ने धार्मिक धुनो पर नाचते गाते हुए रामधुनी करते हुए तथा भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का पुष्प वर्षा का कस्बेवासियों ने जगह जगह स्वागत किया।
इस कलश यात्रा में संयोजक महावीर प्रसाद उपाध्याय और सहसंयोजक गोविंद सिंह राठौड, ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, सरपंच लालाराम जाट, मंडल संयोजक फतेह सिंह चौहान ने अपने सिर पर अक्षत कलश रखकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद दिया।
कलश यात्रा के बाद वराह मंदिर पहुंचने के पश्चात श्री राम उत्सव समिति के जिला प्रमुख पवन लाल जांगिड़ संयोजक भंवर सिंह मेड़तिया ने बैठक आयोजित कर उपस्थित चर्चा कर 22 जनवरी को दीपक जलाकर भगवान श्री राम की आरती करने,रंगोली बनाने और दिवाली की तरह त्योहार मानने आदि सजाबात करने का आह्वान किया।
इस मौके पर बुद्धि प्रकाश, राधा कृष्ण सैनी, किशन लाल जाट, मोहन माली, भेरू माली, लालाराम खाती, शंकर जोशी, राजू माली, लक्ष्मण सैनी , युवा नेता किशन चौधरी, राजू शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।