केकड़ी, 15 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत सरकर द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं सम्बन्धी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि भारत सरकार फ्लेगशिप योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहूंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इससे आमजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उनसे लाभान्वित हो पाएगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता रहनी चाहिए। उस समय तक प्रत्येक पात्रा व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच होकर उसके जीवन में बदलवा लाना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल के कैचमेण्ट एरीया के प्रत्येक घर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का सन्देश पहुंचाया जाना चाहिए। इसमें प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे योजनाओं का कवरेज बढे़गा। किए गए कार्यो के बारे में विकसित भारत पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जाना चाहिए। प्रशासन द्वारा शिविरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसकी पालना की जाए। शिविर में आयेाजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में स्थनीय विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाए ग्रामीण क्षेत्रा के भी 17 है। ये योजना आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, प्रधानमंत्राी विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्राी किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्राी पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page