आक्रोषित पत्रकारों ने मसूदा विधायक राकेश पारीक का पुतला जलाया…

0
IMG-20231022-WA0097

मसूदा 22 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा )कस्बे के पत्रकार संगठन फाईव स्टार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने विधायक राकेश पारीक का पुतला फूंका फूँककर विरोध प्रदर्शन किया। फाईव स्टार प्रेस क्लब के महासचिव एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि विधायक राकेश पारीक ने अपने कार्यकाल के दौरान आपराधिक प्रवृति के लोगों को सपोर्ट किया था ।इस पर पत्रकारों ने विधायक से सम्पर्क कर उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने भी सच का साथ देने कि बजाय गोलमाल जवाब दिया जिस पर स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार संगठन सहित पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर मामले में निष्पक्ष जाँच करवाई। वहीं पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश मेहरा ने बताया कि विधायक पारीक व उसके पुत्र ने क्षेत्र की जनता को अपेक्षित कर जमकर भ्र्ष्टाचार किया तथा अपने निजी स्वार्थो के चलते उप तहसील बांदनवाड़ा को केकड़ी जिले में मिलाने की सहमति दे दी थी जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने उनका पुरजोर विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया था।जहां पर विधायक राकेश पारीक ने उपस्थित होकर धरने को समर्थन दिया था और अधिकारियों को साथ लाकर आश्वासन दिया था की बांदनवाड़ा उप तहसील को अजमेर में ही रखा जायेगा,इस हेतु मैं सभी जगह चलने के लिए तैयार हूं।इसके बावजूद विधायक द्वारा किए गए वादे हवा हवाई हुए और बांदनवाड़ा उप तहसील को केकड़ी जिले में मिला दिया।इसी वादाखिलाफी को लेकर तथा उप तहसील का केकड़ी जिले में विलय होने को लेकर रविवार को पत्रकारों ने ग्रामीण जनता का समर्थन करते हुए मुख्य चौराहे पर पुतला फूंका तथा उनकी दावेदारी का विरोध करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट देने की मांग की है।

ये थे मौजूद:इस मौक़े पर एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,प्रवीण धोधावत,लक्ष्मण सिंह राठौड़,मनीष छीपा,अजय गौड़,माणक बंजारा, सुरेन्द्र रावत,महादेव चोयल,सूरज लक्षकार,मोनू बंजारा,कालू बैरवा, नितेश नायक,मुनीम माली,भूपेंद्र सिंह, गोपाललाल,सत्यनारायण, कालू राम,राजेश कुमार, छोटूराम, कमल कुमार,कानाराम,धार्मिचंद, शंकर,पिंटू बैरवा,राहुल हरिजन सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page