आलोक शिक्षण संस्थान मे प्रशिक्षणार्थियों ने डांडिया व मतदाता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केकड़ी 20 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) टैगोर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, आलोक विज्ञान महाविद्यालय,आलोक किड्स प्ले स्कूल व डांडिया व मतदाता जागरुक कार्यक्रम का आयोजन आलोक विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य कल्याण गोड के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की डायरेक्टर अरुणा आचार्य ने शेरावाली मां के समक्ष दीप प्रज्वलकर किया साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी रखा गया।
इन्होंने की अध्यक्षता: कार्यक्रम की अध्यक्षता टैगोर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश शर्मा ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य कल्याण गोड थे।

डांडिया प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: इस अवसर पर प्रतिभागियों में डांडिया प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में डांडिया प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया। इसमें प्रथम बीएससी बीएड थर्ड ईयर द्वितीय बीए बीएड 4th ईयर बीएससी बीएड सेकंड ईयर को स्थान दिया गया
ये थे मौजूद: इस मौके इस इस मौके पर तहसीलदार बंटी राजपूत स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा, बनवारी लाल शर्मा गजेंद्र सिंह अरुण साहू रमेश मोहित बेरवा कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सरिता गुप्ता ,एस के गुप्ता महाविद्यालय के स्टाफ नीलम जोशी ,अंकिता टेलर , मुकेश शर्मा, अनिल कुमार वर्मा नंदकिशोर बलाई, मीना जैन ,शीला तेली ,रेशु राठी ,योगिता वर्मा, अमित शर्मा, बाबूलाल चौधरी ,गौरव ,अरविंद व्यास रमेश मीणा ,रणवीर सिंह, सुरेंद्र जैन ,खुशबू नामा,कल्पना शर्मा, मीना दाधीच, मंजू शर्मा,पूरणमल वर्मा इंद्रमल वर्मा, रतन लाल,नवल किशोर, शिवनारायण, विजय लाल, प्रहलाद, सीताराम एवं समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे,