एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा का किया अभिनन्दन
अजमेर/केकड़ी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) बार एसोसिएशन अजमेर के सदस्य तथा अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष का आज कोर्ट परिसर में भारतीय सेना के नौजवान साबु सिंह रावत के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया तथा कैलाश पर्वत की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।इस मौक़े पर धर्मा एडवोकेट इमरान खान,मोहित गाँधी,मानव राठौड़, शिवप्रसाद कुलदीप,आफ़ताब चिश्ती,भानू प्रताप सिंह शक्तावत, विक्रम सिंह,नमन जैन शंकर लाल मेघवंशी, राजीव भारद्वाज,निखिल शर्मा,कुणाल शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।इस मौक़े पर सेना के नौजवान साबु सिंह रावत ने बताया कि वो एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा की कार्यशैली से काफ़ी प्रभावित हैं वो वकालात जैसे नोबल प्रोफेशन में काम करते हुए निर्धन व पीड़ित लोगों की निशुल्क पैरवी के साथ साथ निःशुल्क नोटेरी का कार्य करते हैं तथा एक पत्रकार के रूप में ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक काम करते हुए क्षेत्र की जन समस्याओं को उचित मंच पर पहुँचाकर उनका निराकरण करने का प्रयास करते हैं।लोक अदालत व न्यायिक विभाग से जुडी हुई महत्त्वपूर्ण जानकारियां आमजन को उपलब्ध भी करवाते हैं तथा समझाते भी हैं।इसके साथ ही आहूजा वकालात व पत्रकारिता के क्षेत्र में समाजसेवा से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्य करते हैं इसलिए वो पिछले काफ़ी समय से आहूजा से मिलने की अभिलाषा मन में लिए हुए थे आज उन्होंने आहूजा से मुलाक़ात कर उनका अभिनन्दन किया है इसलिए आज वो काफ़ी खुश हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को आहूजा की कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए।