बघेरा में नवरात्र में मंचित होगी रामलीला,तैयारी है परवान पर
बघेरा 23 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सनातन धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का आचरण सामाजिक, धार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व रखता हैं उनके जीवन के गुणों की लीलाएं गांव गांव कस्बे कस्बे में रामलीला के नाम से मंचित होती है।
नवरात्र में होगी रामलीला मंचित : देश के प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में नवरात्र में रामलीला मंचन का अपना अलग ही महत्व है।
केकड़ी जिले के बघेरा कस्बे में भी वर्षों से ग्रामवासियों के सहयोग से रामलीला का मंचन होता आया है और यहां के युवाओं द्वारा मंचित रामलीला अलग ही महत्व रखती है…हालांकि पिछले कुछ वर्षों से यह नियमित नहीं रह पाई.. लेकिन इस बार फिर से बघेरा कस्बे के युवाओं ने महावीर दास जी महाराज, ब्रह्माणी माता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष महावीर उपाध्याय जो रामलीला में राम और रामलाल चौधरी जो रावण के पात्र के मंचन के लिए जाने जाते रहे हैं तथा रमेश जी झंवर, राम सिंह राठौड़,राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में एक बार फिर से यह बीड़ा उठाया है और इस परंपरा को आगे बढ़ाने की ठानी है।
इन्होंने बताया कि: रामलीला नवयुवक मंडल के सदस्य राजेंद्र जैन ने बताया कि बघेरा के युवाओं ने नवयुवक मंडल के माध्यम से महावीर उपाध्याय, रामलाल चौधरी, रमेश झंवर आदि के मार्गदर्शन में आगामी नवरात्र में रामलीला का मंचन करने के लिए कार्य योजना बनाई है और इसके लिए युवाओं ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। जिसमें गांव के युवा जिनमे नवल सांखला, बाल किशन योगी, नाथू सिंह दरोगा, सत्यनारायण पाठक, दिनेश साहू, संजय साहू ,सत्यनारायण गुर्जर, लेन्सी झंवर,लाल चन्द जांगिड़, आकाश जोशी, राजेंद्र जैन, भंवर मीणा, बच्छराज ,कमल त्रिपाटी,संतोष जोशी,लोकेश जाट,गजराज ,मनीष उपाध्याय,विष्णु केवट आदि सहित कई युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । ग्रामवासियों में भी इसे लेकर काफी उत्साह भी है और अभी से ही तैयारी में जुट चुके हैं।