महंगाई राहत कैम्पों से सम्बन्धित 10 योजनाओं के नोडल विभागों के जिला स्तरीयअधिकारियों की समीक्षा बैठक की आयोजित
केकड़ी ,12 सितंबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन की रणनीति के क्रम में मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी बैठक की पालना में जिला कलक्टर श्री खजान सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार 12 सितंबर को महंगाई राहत कैम्पों से सम्बन्धित 10 योजनाओं के नोडल विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को जनाधार डाटा एवं महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्टर्ड डाटा की इंटरलिंकिंग का अध्ययन कर स्पष्ट करके बताने एवं जनाधार डाटा का महंगाई राहत कैम्प में रजिस्टर्ड किस-किस योजनाओं के डाटा से सम्बन्ध है । इसकी स्पष्ट टिप्पणी एवं रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए । समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सम्बन्ध में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार किए गए रजिस्ट्रेशन एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सम्बन्ध में प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार महंगाई राहत कैंप में किए गए रजिस्ट्रेशन में अंतर पाया गया। दोनों विभागों की प्रस्तुत रिपोर्ट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रजिस्ट्रेशन में अन्तर का कारण स्पष्ट करवाने के निर्देश दिए गए । समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को सामाजिक सुरक्षा पेन्शन से शेष रहे लाभार्थियों का कारण स्पष्ट करवाते हुए उपखण्ड ,पंचायत समिति एवं नगर पालिका वार सूची उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए ।
उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी को गैस सिलेण्डर योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा पैकेट योजना में अद्यतन स्थिति रिपोर्ट नवगठित जिला केकडी अनुसार उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए गए। एवीवीएनएल के सहायक अभियंता को घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट निशुल्क बिजली एवं कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निशुल्क बिजली योजनाओं के सम्बन्ध में अद्यतन सूचना पंचायत समिति वार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शेष रहे लाभार्थियों की उपखण्ड एवं पंचायत समिति वार सूची उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।