शारीरिक और मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए बालिकाओं का प्रशिक्षण जरुरी-डॉ. पल्लवी सिंघवी

जयपुर/केकड़ी 09जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा )राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय आत्म रक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अधिवक्ता एवम् अधिवक्ताओं के परिवार एवम् बच्चों की आत्म रक्षा हेतु सतीश चंद्र सभागार में आयोजन किया व वास्तविक जीवन की परिस्थितियों का सामना करने में कैसे सक्षम बनें और इसकी शुरुआत अधिवक्ताओं के परिवार में महिलाओं और बच्चों के लिए एक दिवसीय व्यावहारिक आत्मरक्षा (Self Defence) कार्यशाला का आयोजन राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया । जिसने अधिवक्ता परिवारों में महिलाओं व बच्चो ने बढ़ चढ़ का अपनी सजगता दिखाई कार्यशाला में भाग लिया जिसमें एडवोकेट शिल्पा शर्मा (सांस्कृतिक सचिव) राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने रूप रेखा त्यार कर कार्यक्रम संचालित किया जिसमें नरेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष, अभिषेक शर्मा, कमल शर्मा, अभिषेक नागर व बीसीआर मेम्बर हरेंद्र सिंह सिनसिनवार के साथ अजय शर्मा अधिवक्ता के साथ अन्य अधिवक्तगण भी मोज़ूद रहे व रोटेरी क्लब के अध्यक्ष उजस चंद जैन सेक्रेटरी पीयूष जैन व डॉ पल्लवी सिंघवी क्नवेयर एंड चेयर पर्सन ऑफ़ रोटरी सेल्फ डिफेंस एकेडमी के साथ सेल्फ डिफेंस के एक्सपर्ट की टीम मोजूद रही जिन्होंने अधिवक्ता परिवार व उपस्थित बच्चों को आत्म रक्षा के गुर बताये व सिखाये जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

बाल पकड़ने, कलाई पकड़ने, धक्का देने, भालू के गले लगाने, गला घोंटने आदि से बचाव के लिए सभी उम्र के लोगों के लिए आसान *शारीरिक और गैर-शारीरिक* आत्मरक्षा तकनीकें सीखी व रोटरी की तरफ़ से सभी भाग लेने वालों को प्रोत्साहन के रूप में सर्टिफिकेट दिया व रोटरी से आये सभी आगंतुकों का शिल्पा शर्मा व उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया व सेल्फ डिफेंस के बारे में दी गई जानकारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस पहल का स्वागत किया व आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का वकीलों के लिये करते रहने की आशा भी ज़ाहिर की !
डॉ मनोज आहूजा जी आपके प्यार व सम्मान के लिए तहे दिल से आभार आपका स्नेह व सहयोग हमेशा ऐसे ही बना रहे 🙏🏻😊🙏🏻
I really like reading through an article that can make people think.
Also, thank you for permitting me to comment! https://www.fullformx.com/bangladesh-casino-online-real-money-win-big-at-top-sites/