लॉर्ड तिरुपति कॉलेज केकड़ी का बीएससी का परिणाम रहा शत प्रतिशत, श्रेष्ठ परिणाम वाले छात्र छात्राओ को किया सम्मानित
केकड़ी 08 जुलाई “कोई भी नंबर वन यूं ही नहीं बन जाता इसके लिए कर्मनिष्ठता ईमानदारी, कठोर मेहनत के साथ-साथ लोगों का विश्वास जीतना पड़ता है… यह हम नहीं हमारा परिणाम बोलता है” यह कहना है महाविद्यालय के संरक्षक डॉ आदित्य उदय वालों का । ज्ञात हो की हाल ही में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के परिणाम में क्षेत्र के नंबर वन महाविधालय लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी ने एक बार फिर से इन पंक्तियों को साबित कर दिया है।
महाविधालय का रहा शत-प्रतिशत परिणाम: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की 2023 में आयोजित वार्षिक परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष बीएससी द्वितीय वर्ष और बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
इन छात्र-छात्राओं ने किया नाम रोशन : महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष (बायोलॉजी) में फ़िजा ने 82.22% अंक प्राप्त का प्रथम स्थान और मोजेंद्र धाकड़ ने80.88% के साथ द्वितीय स्थान तथा दिग्विजय सिंंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बीएससी तृतीय वर्ष (गणित) में संजना कुमारी वैष्णव ने महाविद्यालय में प्रथम स्थान कुलदीप चौधरी ने द्वितीय और वसुंधरा हाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
बीएससी द्वितीय वर्ष (बायोलॉजी) में सिमरन जैन ने 74.07अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, रितेश सैनी ने द्वितीय स्थान और पिंकी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार बीएससी द्वितीय वर्ष (गणित) में ज्योति सैनी ने महाविद्यालय में प्रथम स्थान और करणी प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रथम वर्ष(बायोलॉजी) में सानिया खान ने 84.44%अंक के साथ महाविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रेरणा वैष्णव ने द्वितीय स्थान और प्रिया साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार प्रथम वर्ष(गणित) में बद्री लाल कुमावत ने महाविद्यालय में प्रथम स्थान,आदित्य शर्मा ने द्वितीय स्थान और प्रवीण रेगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है
छात्र छत्राओं को किया सम्मानित: बीएससी तीनों वर्षों की परीक्षा 2023 में सफल रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करने के लिए महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय परिसर में आज शनिवार को एक सम्मान संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा करवाया और माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
परिणाम ही हमारी पहचान: महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानचंद जांगिड़ ने कहा है कि यह सब कुछ हुआ है महाविद्यालय के संरक्षक डॉ आदित्य उदयवाल के मार्गदर्शन, महाविद्यालय परिवार के स्टाफ सदस्यो के समर्पण और प्रयास तथा विद्यार्थियों की कठोर मेहनत के कारण हुआ है। इनका कहना है कि महाविद्यालय परिवार सदैव ही विद्यार्थी हितों के लिए तत्पर रहा है श्रेष्ठ परिणाम दिया है ..आगे भी इस परंपरा को बरकरार रखा जाएगा।