बघेरा:महंगाई राहत शिविर में 120 परिवारों को पट्टे मिलने से मिली राहत

केकड़ी, 30 जून ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ललित नामा की रिपोर्ट): बघेरा में चल रहे महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन आज शुक्रवार 30 जून को प्रशासन गांवों के अभियान के तहत ग्राम के 120 परिवारों को राहत मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के 120 परिवारों को पट्टे वितरित किए है।
पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ने बताया कि पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने के प्रयासों से जनहितार्थ अजमेर जिला कलक्टर से करीब 42 बीघा भूमि आबादी में परिवर्तित करवा कर ग्राम के 120 परिवारों को पट्टों के रूप में बड़ी सौगात दी है जिससे ग्रामीणों ने बड़ी राहत महसूस की है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार मे चल रहे है इस दो दिवसीय महंगे रात शिविर के दौरान इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी मधुसुदन रतनू, सरपंच लालाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश सुवालका, सचिव/VDO सुरेंद्र चौधरी,प्रहलाद फौजी, रंगरलाल रेगर, एडवोकेट लेंसी झंवर, जाकिर अली, पूर्व CR गोपीलाल माली समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।