आचार्य सुनिल सागर महाराज की चातुर्मास पत्रिका एवं गुरू पूजा आरती चालीसा संग्रह पुस्तक का विमोचन
केकड़ी29 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) देवगांव गेट के पास विद्यासागर मार्ग पर स्थित चंद्रप्रभु चैत्यालय में अष्टान्हिका महापर्व पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के दौरान जयपुर से पधारे गुरूभक्त अंकुर जैन, रिंकू जैन,समीक्षा जैन,अन्वेषा जैन, परिवार का दिगम्बर जैन समाज केकड़ी द्वारा तिलक माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुनि सुश्रुत सागर महाराज एवं क्षुल्लक सुकल्प सागर महाराज के पावन सानिध्य में समाज द्वारा श्री 1008 ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, ऋषभ विहार दिल्ली में अपना 27 वां चातुर्मास कर रहे गुरू राष्टसंत आचार्य सुनिल सागर महाराज संधस्थ इक्यावन साधु साध्विकाऐं के चातुर्मास की आमंत्रण पत्रिका का एवं गुरू पूजा आरती चालीसा संग्रह पुस्तक का विमोचन किया गया।
जयपुर से पधारे गुरूभक्तो ने आचार्य सुनिल सागर महाराज के सभी कार्यक्रमो की एवं अन्य जानकारियो के आदान-प्रदान के लिए सन्मतिसुनीलम् एप स्कैनर की जानकारी दी जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।साथ ही इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, वेवसाईट की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि आचार्य सुनिल सागर महाराज के रोजाना प्रवचन लाइव होते हैं, शंकाओं का समाधान किया जाता है अन्य को कई जानकारियां दी जो कि श्रद्धालुओं को बहुत लाभदायक होगी।