केकडी उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली की अनूठी पहल”
बघेरा 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)। ग्राम पंचायत बघेरा 28जून बुधवार व 30जून शुकवार को आयोजित होने वाले महंगाई राहत केंप मे सभी ग्राम पंचायत के नागरिको को पीले चांवल वितरित करके महंगाई राहत केंप मे आने के लिए निमंत्रण दिया। उस मौके पर केकडी उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली,तहसीलदार राम कल्याण मीणा व केकड़ी विकास अधिकारी मधुसूदन और सरपंच लालाराम जाट,पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ,ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र चौधरी बघेरा कांग्रेस कार्यकर्ता आदि ग्रामीण लोग मौजूद थे।