बघेरा में श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन, देर रात तक भाजनों पर थिरके भक्त

धार्मिक और ऐतिहासिक कस्बे वराह नगरी बघेरा में आज 23 अप्रैल रविवार को एक शाम श्याम प्रभु के नाम कीर्तन का आयोजित बड़ी ही घूम धाम से हुआ। इस कीर्तन में हारे के सहारे खाटू वाले का दरबार मनमोहक दरबार सजाया गया और बाबा के नाम ज्योत जलाई गई ।बाबा के सेवक सुरेश भाटी ने बताया कि बघेरा के हृदय स्थल एसबीआई बैंक के सामने आजाद चौक पर खाटू वाले का विशाल दरबार सजा और विशाल कीर्तन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे 56 भोग और इत्र वर्षा , पुष्प वर्ष की गई जिससे वातावरण गुलाब की खुशबू से महक उठा।
याराना ग्रुप और ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित इस भजन संध्या कार्यक्रम में शाम 7 बजे से कस्बेवासियों की आवाजाही शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत आरती के साथ हुई । सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर भजनों का लुफ्त उठाया। भजन कीर्तन पर लोगों ने जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। इस दौरान खाटू श्याम जी की विशाल झांकी देई से आए श्याम मंदिर देई धाम के मुख्य पुजारी सुनील जी गोतम रामायणी न बाबा का दरबार सजाया।Ia भजन संध्या में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर मनवांछित फल की कामना की।

देर रात तक भजनों पर थिरके भक्त इस भजन संध्या में दूनी, टोंक, जयपुर से आए कलाकारों ने खाटू श्याम के भजनों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। आशू भारती .हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, अर्जी पर अर्जी में करा……ब्रह्माणी म्हारी माय…गायक गोतम शर्मा ने ……..अभी हमने जी भर के देखा नही है और गायिका रानू ने….. काली कमली वाला मेरा यार है जैसीशानदार प्रस्तुतियां देकर समा बढ़ दी जिस पर पंडाल में बैठे युवक-युवतियों, महिलाएं अपने आपको थिरकने से रोक नहीं पाई ।
Thanks