केकड़ी में बड़ा हादसा: केमिकल ड्रम फटने से तीन लोग बुरी तरह झुलसे।
केकड़ी 5 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) शहर के कोटा रोड पर होटल लक्ष्मी पैलेस के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस वैल्डिंग से एक केमिकल ड्रम को काटते समय ड्रम फट गया, जिससे केमिकल में आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से आदिल अंसारी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रेफर किया गया है।