फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का दिया गया सन्देश
केकड़ी, 25 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत् जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 को अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं पंचायत समिति केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर के नेतृत्व में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने राजकीय महाविद्यालय से महाराणा प्रताप सर्कल तक दौड़कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सन्देश दिया |
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने का सन्देश देने की कोशिश इस कार्यक्रम के माध्यम से की गई है।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम किये जा रहे हैं। सरकार की यही मंशा है कि स्वच्छता को स्वास्थ्य से यदि जोड़ा जाए यानि हम यह कह सकते हैं कि दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। जिला प्रशासन का यह दयित्व है कि हमारे जो भी कार्मिक, स्टेकहोल्डर्स हैं और जो भी हमारे सम्पर्क में आते है को रन फॉर यूनिटी के माध्यम से प्रोत्साहित करें कि वे स्वच्छता के साथ-साथ प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। इस दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत् स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रतिभागियों को शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया,उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, थानाधिकारी कुसुमलता, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।