मौसमी बीमारियो से बचाव के लिए छात्र छात्राओं को पिलाया काढा
कुशायता,24 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खरोल) मौसमी बीमारियो से बचाव के लिए ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) आरोग्य परमं धनम् राजकीय आयुर्वेद औषधालय बिसुदनी के द्वारा गुरुवार को राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल परिसर में 210 छात्र छात्राओं को काढा पिलाया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बिसुदनी के चिकित्साधिकारी डां, शिवराम जाट ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डां, हनुमान मीणा के निर्देशन में काढा पिलाया गया।|
राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने बताया की गुरूवार को मोसमी बीमारियो से बचाव के लिए210 से अधिक छात्र छात्राओं को व लोगों को काढा पिलाया गया ।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय केन्द्र बिसुदनी के चिकित्साधिकारी डां, शिवराम जाट, नर्स कम्पाउंडर मेना गुजर,परिचायक मनोज वैष्णव,पुरूष योग प्रशिक्षक संदीप कुमार मीणा, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी के ए,एन,एम,अनुराधा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू कुमार धोबी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिसुदनी विमला लोहार, संतरा कहार,बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा,व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा रामदयाल कुर्मी घनश्याम कुमावत, वरिष्ठ अध्यापक जयसिंह मीणा, सत्यनारायण वैष्णव अध्यापिका रुक्मिणी देवी मीणा सुनीता मीणा शंभू कुमारी गुर्जर, सुनील कुमार मीणा, सुनील कुमार चिरानीया, राकेश गुजर, तथा शा,शि,ओम प्रकाश जैन आदि मोजूद थे|