विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ शारदीय नवरात्री का हुआ समापन

0
Screenshot_2024-10-12-16-46-27-54_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

बघेरा,12 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में शनिवार को शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्णवती हुई। मां ब्रह्माणी के मन्दिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय मेले का समापन एवम दुर्गा सप्तशती के पाठ एवम अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण हुआ।

इसी प्रकार संकट मोचन हनुमान खिड़की के बालाजी बघेरा में चल रहे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति मुख्य यजमान महेंद्र टेलर सपत्नीक के यज्ञ हवन में आहुतियां देने के साथ हुई। इसी प्रकार ग्राम के अन्य धार्मिक स्थल पर आज अनुष्ठानों का समापन वैदिक – मन्त्रोचारण के साथ किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page