केकड़ी जिले के विशेषाधिकरी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान खुलकर बोले डॉ रघु शर्मा
केकड़ी 24 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) केकड़ी के इतिहास में आज का दिन बड़ा स्वर्णिम और यादगार दिन था केकडी को केकड़ी को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद केकड़ी के पहले आईएएस अधिकारी विशेषाधिकारी के कार्यालय का उद्घाटन का दिन था केकड़ी का एक नया इतिहास लिखे जाने की शुरुआत का दिन था । केकड़ी के प्रथम आईएएस अधिकारी और राज्य सरकार से नियुक्त विशेषाधिकारी खजान सिंह के नगर पालिका परिसर में स्थित कार्यालय का केकड़ी विधायक डॉक्टर रघु शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशेषाधिकारी खजान सिंह को डॉ. रघु शर्मा नें नियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएं दी। सिंह का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ” राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केकड़ी को इस बजट में नया जिला बनाया है। मैं समझता हूं… “केकड़ी के लिए 17 मार्च का दिन” जब बजट में जिले की घोषणा हुई, वो दिन हमारे लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। जो नए जिले बने हैं उनमें बहुत कम समय में विशेषाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। मिनी सचिवालय भवन बनने में अभी समय लगेगा, लेकिन तब तक विधिवत रूप से जिले का काम शुरू हो जाए और जिला स्तर के ऑफिसों को आईडेंटिटी करने के लिए केकड़ी में खजान सिंह जी को विशेषाधिकारी लगाया गया है। आज उन्होंने विधिवत अपने चेंबर में बैठकर काम शुरू किया है। आने वाले समय में जब नोटिफिकेशन जारी होगा। तत्काल बाद कलेक्टर,एसपी और जिला स्तर के अधिकारी अपना काम शुरू कर देंगे। जब तक भवन बनेगा तब तक जिले का काम वैकल्पिक व्यवस्था में चलेगा। उन सारी व्यवस्थाओं का चयन हमारे स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर खजान सिंह जी करेंगे। यह केकड़ी के लिए नई शुरुआत है। आने वाले 5 से 10 सालों में केकड़ी का नक्शा बदल जाएगा। नया जिला जब बनता है तो हजार-पंद्रह सौ करोड़ सालाना खर्च होते हैं। जिससे रोजगार,शिक्षा, विकास के आयाम विस्तृत हो जाते हैं। बहुत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। मैं खजान सिंह जी को शुभकामनाएं देता हूं कि उनके नेतृत्व में केकड़ी जिला तेजी से आगे बढ़ेगा। “
नए सिरे से सीमांकन पर काम चल रहा है।
केकड़ी जिले में कौन सा शहर शामिल होगा और कौन सा नहीं है इस विषय पर आज डॉ रघु शर्मा खुलकर बोले उन्होंने कहा कि जो लोग एडीएम के सीमांकन को जिले से जोड़कर देख रहे हैं, वो उनकी भूल है। नए सिरे से सीमांकन पर काम चल रहा है। डॉ रघु शर्मा ने नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना बात धरना, इधर-उधर शामिल होने की मांग ? इस तरह की बहस से कोई मतलब नहीं है। ये सब बेमानी है।
उन्होंने कहा कि विजयनगर,मसूदा, बांदनवाड़ा में धरना हो रहा है। इसकी जरूरत नहीं है। जनभावना के अनुसार ही जिले का सीमांकन होगा।
जो लोग एडीएम के क्षेत्राधिकार को जिले से जोड़कर देख रहे हैं। वह उनकी भूल है। नए सिरे से सीमांकन हो रहा है।
जिले से पहले बजट में एडीएम की घोषणा हुई थी। एडीएम का जो कार्यक्षेत्र जोड़ा गया है। वह पहले अजमेर जिले का हिस्सा था, उसी हिसाब से क्षेत्र जोड़े गए।
जिला महोत्सव के दिन कहा…
जिले की घोषणा के बाद जिला महोत्सव मनाया गया इस दौरान कही गई बात को उन्होंने याद दिलाया कि जिस दिन हमने जिला महोत्सव मनाया था तब भी मैंने मंच से कहा था कि हमारी कोई रुचि नहीं है किसी को शामिल करने की। जिसकी रूचि हो वह आए केकड़ी में जिले में शामिल होने के लिए! उनके विकास की जिम्मेदारी मेरी है। जो लोग केकड़ी जिले में शामिल होना चाहते हैं। जिन्होंने जुड़ने के लिए आवेदन दिए हैं। वह सब पत्रावली हमने रामलुभाया कमेटी को भेज दी है।
मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है केकड़ी जिला,
केकड़ी जिले को राजस्थान का सबसे अच्छा जिला विकसित करके दिखाऊंगा। इसकी शुरुआत आज हो गई है। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी को राजस्थान का सबसे “आदर्श जिला” बनाएंगे। यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। यहां क्या नहीं है ? केकड़ी क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा है। बिसलपुर परियोजना का पानी यहां है। आने वाले समय में केकड़ी जिले की पूरी तस्वीर बदलने वाली है।
यहां एजुकेशन, चिकित्सा के संसाधनों की नहीं कमीं
डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि, यहां 400 बेड का जिला अस्पताल है। जहां 100 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग इलाज कराने आते हैं। मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन बन रहा है। यहां तीन नगरपालिका है, तीन उपखंड, 4 तहसीलें और 2 उप तहसीलें हैं। यहां के जिला अस्पताल में जो आईसीयू है, वह जयपुर के आईसीयू से भी बेहतर है। सावर, केकड़ी और सरवाड़ में ट्रॉमा सेंटर जी। पहले जब दुर्घटना होती थी तो अजमेर पहुंचने से पहले ही गंभीर मरीज अपने प्राण त्याग देते थे। अब हर 5 किलोमीटर पर CHC और हर तीन किलोमीटर पर PHC है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 100 उप स्वास्थ्य केंद्र है। यहां सड़कों का जाल बिछा हुआ है। यहां 45 करोड़ रुपए के बाईपास पर साढ़े 62 करोड़ का नर्सिंग कॉलेज भवन बन रहा है।
200 बीघा भूमि पर एग्रीकल्चर कॉलेज बन रहा है, जिसके टेंडर हो चुके हैं।
9 करोड़ की लागत से होम्योपैथिक कॉलेज, जो राजस्थान में सिर्फ दो जगह पर है। जोधपुर और दूसरा केकड़ी में बन रहा है। 9 करोड़ की लागत से आयुर्वेद का रिसर्च सेंटर, जिसकी राशि स्वीकृत हो चुकी है। सांवर में संस्कृत कॉलेज, कादेड़ा,सरवाड़, केकड़ी और टांटोटी में कॉलेज। डाक बंगले के सामने ढाई करोड़ की लागत से ई-लाइब्रेरी खुल रही है। जिसका भवन आधा बन चुका है।
मुझे खुशी है कि अलांबु का एक बच्चा यूपीएससी में सलेक्ट हुआ है।
एजुकेशन के क्षेत्र में केकड़ी की यह शुरुआत हो चुकी है। केकड़ी खेल का हब है। यहां की प्रतिभाओं को तराशने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम बन रहा है। छोटा तालाब अब पिकनिक स्पॉट बन चुका है। पहले यहां दुर्गंध आती थी। गंदगी का अंबार था। केकड़ी में कृषि उपज मंडी शानदार बन गई है। कल मंडी में 2 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कादेड़ा में कृषि मंडी शुरू हो गई है। सावर में इस बजट में नई कृषि मंडी हुई है।