68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की साॅफ्टबाॅल छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्षीय प्रतियोगिता के छठे दिन के मैच रोमांचक हुए
केकड़ी 07 अक्राटूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के संयोजन में 68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की साॅफ्टबाॅल छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्षीय प्रतियोगिता के छठे दिन के मैच रोमांचक हुए ।प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में शाहपुरा ने नागौर ,पाली ने सांचौर को,श्री गंगानगर ने जयपुर ग्रामीण को,जैसलमेर ने केकड़ी को,जोधपुर ग्रामीण ने सीकर को,बाड़मेर ने जयपुर को,हनुमानगढ़ ने ब्यावर को व डीडवाना ने अजमेर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।
इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग में हनुमानगढ़ ने पाली को,नीम का थाना ने अनूपगढ़ को, व बाड़मेर ने सांचोर को हराया ।सांयकालीन मैचों में 17 वर्ष में नीम का थाना ने पाली को,शाहपुरा ने उदयपुर को हराया, इसी प्रकार 19 वर्ष में बीकानेर ने जोधपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।17 वर्ष में कल से क्वार्टर फाइनल के मैच प्रारंभ होंगे व 19 वर्ष में प्री क्वार्टर फाइनल के शेष मुकाबले होंगे ।
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दिया जा रहा है निशुल्क भोजन
संयोजक एवं प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने बताया कि प्रतियोगी छात्राओं को इंडियन रेड़ क्रास सोसायटी के प्रयास एवं केकड़ी शहर के भामाशाहो के भरपूर सहयोग से प्रतिदिन सुबह एवं शाम को नि:शुल्क लजीज भोजन करवाया जा रहा है।
टीमों को लाने ले जाने की निशुल्क व्यवस्था :
मैच राजकीय महाविद्यालय में शहर से दूर आयोजित होने के कारण समस्त टीमों को महाविद्यालय तक ले जाने व वापस लाने की परिवहन व्यवस्था भी निःशुल्क कर आयोजक समिति ने सम्पूर्ण राजस्थान में केकड़ी का नाम रोशन किया है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 83 टीमों में से हारने वाली 53 टीमें रिलीव हो गई है,30 टीमें अभी भी मैदान में डंटी हुई है ।