बघेरा में ब्रह्माणी माताजी के चतुर्भुज रूप का भव्य श्रंगार, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बघेरा 03 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे में ब्रह्माणी माताजी के चतुर्भुज रूप का भव्य श्रंगार, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ बघेरा के शक्तिपीठ ब्रह्माणी माताजी ने लगभग 100 वर्षों बाद अपने चतुर्भुज रूप का भव्य दर्शन नवरात्रि के अवसर पर करवाया।
गुरुवार को 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में मंदिर परिसर में मातारानी का चतुर्भुज स्वरूप में विशेष श्रंगार किया गया, जिसे देखने के लिए आस-पास और दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।मंदिर के पुजारी ने बताया कि मातारानी का यह मूल चतुर्भुज रूप वर्षों से अदृश्य था, जिसे आज नवरात्रि के पवित्र अवसर पर भक्तों के लिए प्रकट किया गया।
दर्शन के साथ अनुष्ठान, पूजा-अर्चना और महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसने भक्तों के बीच उत्साह बढ़ाया।इस पावन अवसर पर, ब्रह्माणी माताजी के मूल स्वरूप को पुनः स्थापित करने वाले सुरेश सोनी और उनके साथियों को कमेटी द्वारा साफा-माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर बघेरा में भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है, और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों ने क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है।