वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2024 के लिये ऑनलाईन लॉटरी निकाली
केकड़ी , 30 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के चरणबद्ध क्रियान्वयन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 हेतु तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाईन लॉटरी सोमवार को कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में निकाली गई।इस अवसर पर देवस्थान विभाग के श्री शशि शर्मा द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया।
इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत केकड़ी जिले से हवाई यात्रा के लिये 51और रेल यात्रा के लिये 256 यात्रियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर वृत्त अधिकारी श्री हर्षित शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, आरसीएचओ डॉ. अनुज पिंगोलिया, सहित अन्य मौजूद रहे।