जयपुर में अल्बर्ट हॉल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक रहेगा बंद – निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग
जयपुर 29 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, पंकज धरेन्द्र ने जानकारी दी है कि 30 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय बंद रहेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रामनिवास बाग में चूहे नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों के चलते बाग को पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है। चूंकि अल्बर्ट हॉल संग्रहालय इसी बाग में स्थित है, इसलिए इस अवधि में पर्यटक संग्रहालय का दौरा नहीं कर पाएंगे।