68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र वर्ग में गुलगांव विजेता
केकड़ी- 27 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पायलट केकड़ी में आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी बनाम गुलगांव के मध्य खेला गया जिसमें गुलगांव विजेता रहीं साथ ही 17 वर्ष छात्र वर्ग में भी गुलगांव टीम तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विजेता और उपविजेता टीम को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत, प्रिसिंपल अशोक कुमार जेतवाल,पार्षद मनोज कुमावत, सत्यनारायण सोनी, शारीरिक शिक्षक गुलाब चंद मेघवंशी,गुलगांव के शारीरिक शिक्षक हनुमान टेलर, टीम प्रभारी पप्पू लाल मीना सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। (द्वारका प्रसाद चंदेल की रिपोर्ट)