केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग पर बार एसोसिएशन का न्यायिक कार्य से बहिष्कार
केकड़ी 26 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) पिछली राजस्थान सरकार द्वारा बनाये गये जिलों के हटाए जाने की चर्चा़ के बीच जिले का दर्जा छीन जाने विरोध में स्वर उठने लगे है । इस बीच केकड़ी जिले में भी जिला हटाए जाने की आशंका का विरोध होने लगा है । केकड़ी बार एसोसिएशन ने केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर न्यायिक कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का कहना है कि हाल ही में जिले के पुनर्गठन को लेकर उठाए गए कदमों के चलते केकड़ी जिले की सीमाओं में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर अधिवक्ताओं में गहरा असंतोष है।
बार एसोसिएशन के सदस्यों ने न्यायिक कार्यों से दूरी बनाते हुए कहा कि केकड़ी जिले का वर्तमान स्वरूप किसी भी तरह से बदला नहीं जाना चाहिए। अधिवक्ताओं का मानना है कि यह बदलाव यहां की जनता और क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है।