यूडीआईडी शिविर आयोजितदिव्यांगजनों को शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र दिए गए
केकड़ी, 25 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को भिनाय पंचायत समिति सभा भवन में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाऐ जाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा कुल 112 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन एवं असेसमेंट कार्य किया गया। दिव्यांगों के अक्षमता की जांच कर योग्य दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड के लिए चयन किया गया।
विकास अधिकारी अर्जुन सिंह द्वारा शिविर से पूर्व क्लस्टर ग्राम पंचायत वार कार्मिकों को यूडीआईडी कार्ड से वंचित दिव्यांगो का शिविर में पंजीकरण एवं जांच करवाने हेतु निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑफलाइन विकलांग प्रमाण पत्र के बजाय अब डिजिटल यूडीआई कार्ड को मान्य कर दिया है। दिव्यांग जनों को राज्य अथवा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु यूडीआईडी कार्ड आवश्यक होगा।
शिविर मे अस्थिरोग के डाॅ संजय, ईएनटी के डॉ डीडी गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ डॉ बृजेश, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अनिरुद्ध, छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मंडरावलिया, विकलांग समिति अध्यक्ष उगमलाल रेगर एवं ई-मित्र कर्मचारी सहित अनेक दिव्यांगजन मौजूद रहे।