घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरुपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध अभियान,11 घरेलू गैस सिलेंडर किए गए जब्त
केकड़ी, 24 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज ) खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा एंव प्रमुख शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार घरेलु गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग एंव अवैध रिफिलिंग आदि के विरूद्ध सघन अभियान 27 सितम्बर 2024 तक चलाया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मंगलवार 24 सितंबर को घरेलु गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग एंव अवैध रिफिलिंग आदि के विरुद्ध कार्रवाई की गई । इसके तहत सरवाड़ के श्री नाय उर्फ बालाजी स्वीटस एंव नमकिन भण्डार के प्रोपराईटर राधेश्याम माली के यहा से 5 घरेलु गैस सिलेण्डर एंव ग्राम गोयला तहसील सरवाड के मेरारी एम.के. स्वीटस एण्ड ननविलतो प्रोपराईटर कैलाश प्रजापत के यहा से बीपीसीएल के 6 घरेलु गैस सिलेण्डर पाए गए।
इस प्रकार कुल 11 गैस सिलेण्डर भरे खाली मय गैस पाए गए। इन्हे एलपीजी आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लघन करने पर प्रवर्तन स्टाफ के जांच दल द्वारा जब्त किया गया। जब्त गैस सिलेण्डरों का तौल करवाकर के मैसर्स गायत्री गैस एजेन्सी के मेनेजर प्रकाश को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्दगी में दिया गया। प्रकरण दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । अभियान के अंतर्गत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।