लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वा स्थापना दिवस
केकड़ी 24 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे में सावर रोड़ स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में मंगलवार 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वा स्थापना दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरआत की गई।
कार्यक्रम प्रभारी लाल चन्द साहू ने स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं को 24 सितंबर को एनएसएस की स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया और अपने जीवन में सेवाभाव को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है ,हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए, सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए, सभी के कल्याण के साथ स्वयं का कल्याण जुड़ा होना चाहिए।
उन्होने एनएसएस का आदर्श वाक्य “में नहीं तू” जीवन में उतारने एवं समाज सेवा के द्वारा अपने व्यक्तित्व के विकास करने का आह्वान किया
इस अवसर पर मनीष कुमावत और राहुल कुमावत ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में अपने विचार अभिव्यक्त किये। सेवा भाव को लेकर राहुल कुमावत ने एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम प्रभारी लाल चन्द साहू ने कार्यक्रम का संयोजन किया । शंकर लाल बलाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय कर्मचारीगण उपस्थित थे।