उद्दव ने स्केटिंग मे जीता गोल्ड
केकड़ी 23 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजकीय मा गाँधी पायलट विधालय केकड़ी में चल रही 68 वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मे। वाइब्रेंट स्कूल के छात्र उध्दव सनाढ्य ने 14 वर्ष के आयु वर्ग मे इनलाइन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के 1 लेप, 1000 मीटर, 2000 मीटर मे भाग लेकर जिला स्तर पर सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शाररिक शिक्षक अरविन्द चौहान ने बताया की उध्दव सनाढ्य 22 प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा इसीबदौलत अब उद्धव 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सवाई माधोपुर जायँगे