जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी एवं इक्विटस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कल
केकड़ी 21 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी एवं इक्विटस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगमी 22 सितंबर रविवार को होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार परम पूज्य चार्य शिरोमणि आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी के मंगल आशीर्वाद एवं परम पूज्य श्रमण मुनि 108 श्री अनुपम सागर जी महाराज एवं परम पूज्य श्रमण मुनि 108 श्री यतीन्द्र द्र सागर जी महाराज के मंगल पावन सानिध्य में विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमे केकड़ी ब्लॉक के सकल जैन समाज के बीए कक्षा 10, 12, बीटेक , डॉक्टर राजकीय – सेवा में चयनित समाज के बालक बालिकाओं का प्रतिभा सम्मान किया जाएगा।