स्कूल के बच्चों को महिला उत्पीड़न के संबंध में दी गई जानकारी
केकड़ी ,21 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) जिले में संचालित समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे पर विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशानुसार महिला उत्पीड़न के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे पर विद्यार्थियों को गुड टच बेड टच, चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो आदि राज्य सरकार द्वारा संचालित किए गए कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्थापित गरिमा पेटिका में महिला एवं बाल उत्पीड़न के संबंध में प्राप्त शिकायतों की समय पर जांच कर विद्यालय स्तरीय समिति द्वारा निस्तारण करने एवं नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को नो बैग डे पर विद्यालयों में प्रार्थना सभा में अपनी भावना को समझना, दूसरों की ओर अपनी भावना को समझना, व्यक्तिगत स्वास्थ्य की समझ का विकास एवं किशोर अवस्था की समझ पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।